कोरोना वायरस महामारी के बीच आज से केदारनाथ के लिए हैली सेवा शुरु हो गई है। डीजीसीए ने हेलीपैडों पर निरीक्षण करने के बाद हेली सेवा संचालन की अनुमति दे दी है। वहीं यह हैली सेवा नौ एविएशन कंपनी के द्वारा शुरु की जाएगी।
बता दें कि अभी तक केदार धाम की हैली सेवा के लिए 12 सौ लोगो ने बुकिंग करवा ली है। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहले ही ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।
वहीं सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए यूकाडा के माध्यम से हेली सेवा संचालन के लिए पहले ही एसओपी जारी कर दी गई है। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।