Chardham Yatra: केदारनाथ में खो गए थे प्रियांश और प्रिंस, पुलिस ने मिलाया तो छलक उठे मां के आंसू | Nation One

chardham yatra

Chardham Yatra: “हजारों मिठाईयां चखी हैं जमाने की मगर खुशी के आंसू से ज्यादा मीठा कुछ भी नही”

ये शब्द महाराष्ट्र से केदारनाथ धाम आयी महिला अंजलि के मुंह से भले ही न निकले हों, पर इनके चेहरे के भाव इससे कुछ ज्यादा ही बयां कर रहे थे।

केदारनाथ यात्रा में खोए दो बच्चे

उत्तराखंड मे चारधान यात्रा का सैलाब जोरो -शोरो से देखने को मिल रहा है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने कोने से दर्शन के लिए आ रहे है।

वहीं भारी भीड़ की वजह से केदारनाथ धाम में दो बच्चे अपनी मॉ से बिछड गए थे।

बता दें कि दोनो बच्चे हमशक्ल थे औऱ वह गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव क्षेत्र में अत्यंत परेशानी की दशा में भटक रहे थे। जिसके बाद पुलिस कार्मिकों की नजर उनपर पड़ी और उन्होने अनुमान लगाया कि इनके साथ कोई जिम्मेदार तो दिखाई नहीं दे रहा कहीं कुछ बात न हो।

जिसके बाद पूछताछ मे पता चला की प्रियांश और प्रिंस खो गए है और दोनो रोने लगे।

Chardham Yatra: इन मुश्किलों का करना पड़ा सामना

यह जानकारी जैसे ही केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था के संचालन हेतु आये अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, को दी गई, उनके द्वारा तुरन्त बच्चों को दिलासा दिया गया कि आपके मम्मा पप्पा को अभी आपके पास लेकर आ रहे हैं।

हालांकि ये दोनो बच्चे मात्र 8-9 साल की उम्र के थे तो अपने माता-पिता के हुलिए के बारे में ज्यादा नहीं बता पा रहे थे।

इसे भी पढ़े – Kesariya Telugu version out: ‘केसरिया’ गाने के टीजर का दूसरा Version हुआ रिलीज, आलिया भट्ट ने इस अंदाज में किया शेयर | Nation One

वहीं बच्चों के माता-पिता को तलाश करने हेतु अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया। गौरीकुण्ड पुलिस टीम द्वारा समस्त यात्रा मार्ग में स्थापित पुलिस चेक पोस्ट से सम्पर्क स्थापित किया गया किन्तु फिर भी सफलता नही मिल पाई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो पुलिस टीमें बालकों के माता-पिता की तलाश हेतु भेजी गई टीमों द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण कर लगभग 4 घंटे पश्चात उक्त बालकों के माता-पिता को ढूंढ निकाला और बालकों को सकुशल उनको सौंपा गया।

Chardham Yatra:पुलिस टीम का रहा बड़ा सहयोग

वहीं अपने बालकों को सुरक्षित पाकर मां इतना खुश हुई कि भावों को शब्दों में प्रकट नही करपाई । वह बस इतना बोली कि आप लोग नहीं होते तो क्या होता।

गौरीकुण्ड पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र से आये इस परिवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।

इसे भी पढ़े – Jio New Offer: Jio के इन तीन सस्ते प्लान पर डेटा के साथ फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस, पढ़े पूरी खबर | Nation One

जानकारी के लिए बता दें कि कार्य में उपनिरीक्षक अमित मोहन ममगाईं, आरक्षी सन्दीप झिंक्वाण सहित गौरीकुण्ड में नियुक्त पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।