
Chardham Yatra: चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने जारी किया ये नए निर्देश, पढें पूरी खबर | Nation One
Chardham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का मेला जोरो –शोरे से देखने को मिल रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सुव्यवस्थित और नियमानुसार यात्रा संचालन के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने चारों धामों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को समाप्त करते हुए एक समान व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग नियमों का कड़ाई से पालन करें और अतिरिक्त सावधानी बरते।
इसे भी पढ़े – Kangana Ranaut: सलमान खान ने इस ट्रवीट के जरिए मिटा ली कंगना रनौत से सालों पुरानी तनातनी, ऐक्ट्रस हुई मुरीद | Nation One
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
मुख्यमंत्री ने Chardham Yatra को लेकर लगाई ये पाबंदी
बीते 2 सालों में कोविड संक्रमण के कारण यात्रा नहीं चल पाई है ऐसे में इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है लेकिन सरकार इसे सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
बीते कुछ समय में चार धाम यात्रा में जितनी भी कैजुअल्टीज हुई हैं वह यात्रा में अव्यवस्था एवं भगदड़ मचने से नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से हुई है।
इसे भी पढ़े – Jug Jugg Jeeyo First Look: फिल्म के पहले पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, हुई वरुण-कियारा की शादी | Nation One
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा पर आने वाले नौजवानों से अनुरोध करते हुए कहा है कि नौजवान पहले बुजुर्ग एवं महिलाओं को दर्शन करने का मौका दें।
जानकारी के लिए बता दें कि अब मौत का आंकडा बढ़कर 30 हो गया है। सबसे ज्यादा मौते केदारनाथ धाम से सामने आई है।
बता दें कि इन मौत का कारण अव्यवस्थाओं के बताया जा रहा है।
वहीं आज यह भी खबर आई है कि केदारनाथ धाम से बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए जाने वाला मार्ग जिसे कुंड-ऊखीमठ मोटर मार्ग कहा जाता है वह टूट गया है। जो की यात्रियों के लिए काफी मुश्किले पैदा कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर कल शाम केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने की वजह से तीर्थयात्री चपेट में आ गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन यात्री को Airlift कर AIIMS Rishikesh मे भर्ती कर दिया है।
Chardham Yatra को लेकर मुख्य सचिव ने बुलाई बैठक
वहीं अब यात्रियों की रिकॉड तोड संख्या देख मुख्य सचिव ने सचिवालय अहम बैठक बुलाई है । बैठक में DGP,ADG भी मौजूद है। दरअसल निर्धारित संख्या से 6000 ज्यादा यात्री चारधाम पहुंच गए है। जिस से काफी परेशानी खड़ी हो गई है।