
Chardham 2022 : केदारनाथ में कुत्ते के पंजों से नंदी की मूर्ति का स्पर्श कराने वाले यूट्यूबर पर कानूनी कार्रवाई | Nation One
Chardham 2022 : उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 के साथ विवाद जुड़ते जा रहे हैं। अव्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की मौत के बाद यूट्यूबर के विवादित वीडियो का मामला सामने आया है। केदारनाथ धाम में कुत्ते को ले जाकर पूजा करवाने वाले वीडियो का बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने संज्ञान लिया है।
मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि कुत्ते के पंजों से नंदी को छूने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ये वीडियो अपमानजक है। इसके साथ ही बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर परिसर में मौजूद सभी पुजारियों और लोगों की लापरवाही पर भी चिंता व्यक्त की है।
Chardham 2022 : व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश
समिति ने वीडियो वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है। संबंधित पुजारियों और अधिकारियों को इसे नहीं दोहराने की चेतावनी भी दी गई है। केदारनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक साइबेरियन हस्की ब्रीड के कुत्ते को उसका मालिक केदारनाथ धाम में दर्शन करवा रहा है।
केदारनाथ धाम में मौजूद नंदी पर कुत्ते से माथा टिकवा रहा है और तो और पंडित जी भी कुत्ते का तिलक कर रहे हैं। कुत्ते के पंजों से नंदी की मूर्ति का स्पर्श करवा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब में भी अपलोड किया गया है। इस वीडियो को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। खासकर आस्था के साथ खिलवाड़ को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
Also Read : Uttarakhand : “नायक” मोड में CM धामी, अचानक कार्यालय पहुंचकर RTO को किया सस्पेंड | Nation One