
Char Dham Yatra: उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘टूरिस्ट केयर सिस्टम एप’ | Nation One
Char Dham Yatra: उत्तराखंड को तीर्थयात्रा के लिए काफी जाना जाता है। हस साल लोग चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब औऱ भी बहुत सी जगह जाते ही है।
लेकिन अब टूरिज्म बोर्ड ने उत्तराखंड ने चारधाम यात्रा या हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘टूरिस्ट केयर सिस्टम मोबाइल ऐप तैयार किया है।
बता दें कि इस ऐप के लिए बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को फोन में ‘टूरिस्ट केयर सिस्टम’ मोबाइल एप डाउनलोड कर उस पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
साथ ही पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इस ऐप के जरिये श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर प्रशासन नजर रख सकेगा। यात्रियो के लिए मौसम के हाल औऱ भुस्खलन से संबंधित अपडेट देगा।
Char Dham Yatra: इन जगहे पर होगी निगरानी
बता दें कि दिलीप जावलकर ने बोला है कि पांचों धार्मिक स्थलों के रास्ते में 14 जगहों पर 28 हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए जा रहे हैं। जो यात्री ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे, उन्हें ‘इंडिविजुअल क्यू आर कोड’ वाला रिस्ट बैंड दिया जाएगा, जो टूरिस्ट केयर सिस्टम ऐप से जुड़ा होगा।
साथ ही पर्यटकों के साथ ही उनके वाहनों की नंबर प्लेट को भी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉर्डर के जरिये ऐप से जोड़ दिया जाएगा।
यात्रा के दौरान चौबीसों घंटे एक कंट्रोल रूम उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय पर एक्टिव रहेगा। इस कंट्रोल रूम में ऐसी व्यवस्था की गई है कि इसकी फोन लाइन कभी भी व्यस्त नहीं रहेगी। जो कि यात्रियो के लिअ बहुत अच्छा विकल्प है।
Char Dham Yatra: कहां से आया इस ऐप का आयडिया
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस ऐर का आयडिया आया कहां से तो आपको बता दें कि 2013 में उत्तराखंड में अचानक आई आपदा में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जिन मे बहुत लोगों की जानकारी सरकार के पास नही थी।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: अब उत्तराखंड से गोवा जाना होगा आसान, दिल्ली रूके बिना होगा सफर, हो गई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू | Nation One
जिसके बाद से यात्रियों की सुरक्षा के उपायों पर मंथन चल रहा था। वहीं अधिकारियों का मानना है कि इस ऐप के जरिये आपदा, मौसम की जानकारी और यात्रा में कितने लोग शामिल हैं, उसका पूरा ब्योरा सरकार के पास रहेगा। जो कि काफी हद तक मदद करेगा।