हरिद्वार में 215 कन्टेनमेंट जोन के लोगो की समस्याओ के निवारण के लिए नियमो में बदलाव | Nation One
हरिद्वार जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है, मौजूदा समय में फ़िलहाल जिले में 215 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखकर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कन्टेनमेंट जॉन में रह रहे लोगो की समस्याओ के तुरंत निवारण के लिए नियमो में बदलाव किए है। रोशनाबाद स्थित सभागार में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने एक समिति गठन करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में पहले अधिकारी की नियुक्ति की जाती रही है। लेकिन अब समिति का गठन करके उसमे एक विधायक प्रतिनिधि और एक जनप्रतिनिधि जैसे स्थानीय पार्षद या ग्राम प्रधान की तैनाती की जाएगी। ये समिति उपजिलाधिकारी के माध्यम से स्थानीय लोगो के खाने पीने से लेकर स्वस्थ्य सेवाओं से सम्बन्ध्ति सभी समस्याओ का निवारण करेगी। पुलिस फाॅर्स की संख्या को देखते हुए इन स्थानों पर पीआरडी के जवान और होम गार्ड की भी तैनाती की जा रही है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट