यूपी में अफसरशाही में बदलाव, अब नवनीत सहगल देखेंगे सूचना विभाग | Nation One
लखनऊः योगी सरकार ने अफसरशाही में बदलाव किया है. कुल छह आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कद बढ़ाते हुए उन्हें मौजूदा विभागों के साथ अपर मुख्य सचिव सूचना का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया है. अवनीश कुमार अवस्थी का सूचना विभाग से तबादला कर दिया गया है. उनके पास गृह समेत अन्य विभाग बने रहेंगे. इसके साथ ही संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
नवनीत सहगल ने एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, निर्यात प्रोत्साहन के अपर मुख्य सचिव रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान बेहतर काम किया है. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए भी कई शुरू की गई कई योजनाओं पर संजीदगी से काम किया. उनके काम को देखते हुए सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके पहले भी वह सपा सरकार में प्रमुख सचिव सूचना के पद पर रह चुके हैं.
अवनीश कुमार अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटा दिया गया है. उनके पास गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, जेल प्रशासन व यूपीडा रहेगा. अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग भेजा गया है. प्रमुख सचिव उद्यान बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है. सरोज कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण बनाया गया है.