देहरादून: उत्तराखंड में अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी अब सुबह-शाम कड़ाके की ठंड होने लगी है। इस बार शुष्क मौसम में कोहरा, धुंध व पाला पहाड़ों से लेकर मैदान तक सूखी ठंड को बढ़ा रहा है।
यह भी पढ़ें: नए साल से नैनी-दून जनशताब्दी समेत इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव, जानिए नया समय…
पिछले पांच दिनों में दून के अधिकतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज कर गई। जिससे सुबह एवं शाम की ठंड में इजाफा हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश एवं ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।