राजधानी देहरादून में दोपहर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है।
राजधानी देहरादून में अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं दोपहर बाद से ही शहर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसका सीधा असर प्रदेश के मैदानी इलाकों के तापमान पर भी देखने को मिलेगा।
वहीं मौसम का बदला हुआ मिजाज अगले 2 दिन तक स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ाने जा रहा है।