Champawat By Election Live: उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। बता दें कि सुबह नौ बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आज सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। चंपावत में उपचुनाव के लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़े – UPSC Civil Service Final Result 2021: UPSC परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पढ़े पूरी खबर | Nation One
दरअसल चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार चंपावत सीट पर इससे पहले 15 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं आज यानी मंगलवार को दोबारा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया।
Champawat By Election Live: प्रत्याक्षियों ने डाले वोट
जीआईसी चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना वोट डाला।

सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत के बनबसा पोलिंग बूथ पर वोट डाला । इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत वोटिंग करके आज चंपावत के लोग नया रिकॉर्ड बनाएंगे।
इसे भी पढे़ – Uttarakhand: पौड़ी गढ़वाल के Priyanshu Sajwan का Lieutenant के लिए चयन, गांव में खुशी की लहर | Nation One
वहीं चंपावत के मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है। लोग वोटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। उपचुनाव के नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे।

दरअसल उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत दिलवाने वाले धामी खुद खटीमा से हार गए थे।