चमोली: पूरे विधि-विधान के साथ 16 दिसंबर को बंद होंगे आदिबदरी नाथ के कपाट..

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट परम्परागत तरीके से 16 दिसंबर को सभी श्रद्धालुओं के लिए बंद होंगें। वही आपको बता दें कि आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए माघ माह की मकर सक्रांति को खोल दिया जाएगा। बीते रविवार को मंदिर समिति की बैठक में पुजारियों ने कपाट बंद होने की तिथि तय को तय किया। जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ भगवान आदिबदरी नाथ के कपाट बंद कर दिए जाएगें।

यह भी पढ़ें:एक बार फिर शर्मसार हुई देवभूमि, नाबालिग के साथ एक महीने से कर रहा था कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार..

बता दें कि 16 दिंसबर को आदिबदरी नाथ के कपाट शाम को विधि-विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगें। 16 को पहले पुजारी भगवान आदिबदरी नाथ की श्रृंगार मुद्रा में स्तुति करेंगे और उनकी पंच ज्वाला आरती उतारेंगे। इसके बाद उन्हें कडाह भोग लगाया जाएगा। फिर पुजारी भगवान आदिबदरी नाथ के मुकुट क्रीट पीत वस्त्र उतारकर भगवान को निर्वाण स्वरूप दिया जाएगा।