चमोली आपदा : तपोवन टनल और रैणी गांव में सर्च अभियान लगातार जारी | Nation One

चमोली आपदा : तपोवन टनल और रैणी गांव में सर्च अभियान लगातार जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा के बाद खोज अभियान लगातार जारी है, बता दें कि आज दोपहर तक तपोवन टनल से 3 और शव बरामद किये गये हैं।

बचाव दल सुरंग के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और फंसे हुए लोगों में से अब तक 8 लोगों के शव मिल चुके हैं। इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 54 पहुंच गई है, इनमें से 25 शवों की पहचान की जा चुकी है।

वहीं रैणी गाँव में भी सर्च अभियान लगातार जारी है, ऋषिगंगा नदी पर भारतीय सेना ने लोगों की आवाजाही के लिए एक अस्थाई पुल बना दिया है। इस अस्थाई पुल के जरिए लोगों को इस पार से उस पार भेजा जा रहा है।

बता दें कि तपोवन बैराज परिसर में दोनों ओर पोकलैंड और जेसीबी मशीनें लगातार बिना रूके काम में जुटी हैं। जबकि बाढ़ प्रभावित नदी किनारे में जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम खोजबीन में लगी हुई हैं।