CHAMOLI : गौचर में हंगामे के बाद एक बार फिर शांतिमय हो रहा माहौल, क्षेत्र में धारा 163 लागू
गौचर में बीते दिनों दो समुदायों के बीच हुए हंगामे के बाद क्षेत्र में हालात सामान्य होने लगे हैं। बाजार में दुकाने खुलने लगी है लेकिन धारा 163 अभी भी जारी है।
क्या है पूरा मामला
बीते 15 अक्टूबर को गौचर में दो युवको में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गई जिसमे एक युवक कैलाश बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया था। खबर फ़ैलते ही बाजार में लोग उग्र हो गए। बताया जा रहा है कि दोनो युवक अलग-अलग समुदाय के हैं जिसके चलते मामले ने संप्रदायिक रूप ले लिया। हालात बिगड़ने के चलते क्षेत्र में धारा 163 लागू करनी पड़ी।
वही क्षेत्र में मामले के चौथे दिन भी विशेष समुदाय की दुकाने नही खुली। पुलिस यहां सत्यापन अभियान चला रही है। एसओ डीएस रावत ने बताया कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। पिछले सप्ताह यहां दो व्यापारियों में कहासुनी ने सामप्रयादायिक रंग ले लिया था,, जिसके बाद बाजार मं हंगाम हो गया था।