जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में चंबा के जवान की मौत

जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में उत्तराखंड के चंबा के साबली गांव के निवासी हवलदार रमेश बहुगुणा की मौत हो गई। खबर के बाद से उनके घर में उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत अधिक ठंड के कारण हुई है।

रमेश, वर्ष 2002 में सेना के महार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वर्ष 2019 में उन्हें सियाचिन तैनाती मिली। कुछ महीने बाद उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा और 1 फरवरी को उन्हें चंडीगढ़ के एक सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बुधवार को ऋषिकेश के साथ पूर्णानंद घाट में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।