चंबा में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन खाई में गिरा, 19 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, दो घायल

चंबा में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन खाई में गिरा, 19 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, दो घायल

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मार्ग पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक पिकआप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदिकी अस्तपताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हादसे में मारे गए युवक की पहचान अभिषेक पुत्र दुनी चंद निवासी गांव व डाकघर लिग्गा तहसील सलूणी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेकाबू बस ने कुचल डाली भेड़-बकरियां, 22 की मौके पर मौत, 25 घायल

पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। अल सुबह अभिषेक, जितेंद्र पुत्र साले राम और गोविंद सिंह पुत्र किरपा राम दोनों निवासी लिग्गा एक अप्लाइड फॉर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। जब वह कंदला के पास पहुंचे तो अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गोविंद और जितेंद्र सड़क से कुछ ही दूरी पर वाहन से निकल कर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अभिषेक वाहन के साथ ही नीचे खाई में लुढ़क गया। आसपास के लोगों ने गाड़ी को गिरता देख घायलों को निकाल कर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन लोगों को अभिषेक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।