Porn Sites Ban : केंद्र सरकार ने 67 पोर्न वेबसाइट पर लगाया बैन, IT नियमों के तहत लिया फैसला | Nation One
Porn Sites Ban : केंद्र सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कंपनियों को 2021 में जारी नए IT नियमों के उल्लंघन के आरोप में 67 पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करने का फरमान जारी कर दिया है।
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भेजे गए एक ईमेल में DOT ने कंपनियों से पुणे की एक कोर्ट के आदेश के आधार पर 63 वेबसाइट, जबकि उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के आधार पर चार वेबसाइट को ब्लॉक करने को कहा है।
Porn Sites Ban : वेबसाइट पर मौजूद अश्लील सामग्री
DOT की तरफ से 24 सितंबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, ‘सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम-2021 के नियम-3(2)(बी) के साथ पढ़े गए उक्त आदेश के अनुपालन में और नीचे उल्लिखित वेबसाइट पर मौजूद कुछ अश्लील सामग्री को देखते हुए, जो महिलाओं के शील को भंग करती हैं, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन वेबसाइट/URL को तुरंत ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है।’
Porn Sites Ban : 2021 में लागू किए गए नए IT नियमों
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से 2021 में लागू किए गए नए IT नियमों के तहत कंपनियों के लिए उनके द्वारा प्रसारित, संग्रहित या प्रकाशित ऐसी सामग्री तक पहुंच बाधित या अक्षम करना अनिवार्य है, जो ‘किसी व्यक्ति को पूर्ण या आंशिक तौर पर निर्वस्त्र दिखाती है या फिर उसे यौन कृत्य या आचरण में लिप्त दर्शाती है।’
नए IT नियमों के तहत कंपनियों के लिए ऐसी सामग्री को भी ब्लॉक करना अनिवार्य है, जो कथित तौर पर प्रतिरूपित या कृत्रिम रूप से रूपांतरित है।
Also Read :