केंद्र सरकार अध्यादेश नहीं लाई तो करेंगे भूख हड़तालः केजरीवाल
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में 31 मार्च तक र्सींलग नहीं रुकी या केंद्र सरकार अध्यादेश नहीं लाई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। र्सींलग के बाद अमर कॉलोनी में व्यापारियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी पार्टी का मुद्दा नहीं है। सभी के समर्थकों की दुकानें सील हो रही हैं। सभी को एकजुट होकर केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए। अमर कॉलोनी में गुरुवार को 350 दुकानें सील की गईं थीं।
लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने आपबीती सुनाई। महिलाओं ने कटोरा दिखाकर कहा कि र्सींलग से हम सड़क पर आ गए हैं। बच्चों की फीस नहीं भर पाएंगे। दुकानदारों ने कहा कि वे शनिवार से भूख हड़ताल करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले में राजनीति नहीं चाहिए। किसी भी तरह से दुकानों की सील खुलनी चाहिए। उनका कहना है कि राजनीतिक दल सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।
अमर कालोनी में केजरीवाल को झेलना पड़ा विरोध
अमर कालोनी में मुख्यमंत्री को कुछ देर विरोध भी झेलना पड़ा। स्थानीय निगम पार्षद के समर्थकों ने नारेबाजी की। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो सभी लोग बेरिकेडिंग पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। स्थानीय दुकानदार तरुणा का कहना था कि दो महीने पहले मुख्यमंत्री डिफेंस कॉलोनी में भी र्सींलग के बाद गए थे। वहां दुकानें आज तक सील हैं।