देश में किसानों के जीवन के कायाकल्प के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध : PM मोदी | Nation One
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में किसानों के जीवन के कायाकल्प की केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आज दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने टविटर पर कहा कि इस योजना ने देश के किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें : शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा कि देश के किसान भी सक्रिय रूप से आत्मनिर्भर भारत अभियान का अभिन्न अंग बन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना के कारण करोडों किसानों के जीवन में परिवर्तन ने प्रत्येक व्यक्ति को अपने विकास के लिए ज्यादा कार्य करने की प्ररेणा दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्ष में सरकार ने कृषि क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनेक पहल की। उन्होंने दोहराया कि बेहतर सिंचाई, प्रौदयोगिकी, ऋण की उपलब्धता, बडी मंडियों तक पहुंच, फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य पर ध्यान और बिचौलियों के उन्मूलन सहित अनेक प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं।
यह भी देखें : Dehradun: डोईवाला Toll plaza पर Toll tax शुरू, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता कर रहे विरोध
उन्होने कहा कि केन्द्र ने अनाज और अन्य कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य- एम एस पी में ऐतिहासिक वृद्धि की है। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।