सुशांत को देख इमोशनल हुए सेलेब्स, दिल बेचारा को बताया शानदार | Nation One
14 जून को जहां सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में खुदकुशी की थी। इस खबर को सुनकर पूरे देश मे शोक का माहौल हो गया था। वहीं सुशांत की आखरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गई है। हर बार की तरह सुशांत की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहें है। वहीं इस मुवी में ऐसे सीन और डायलॉग है जो आपको रोने पर मजबूर कर देंगे।
सुशांत की एक्टिंग देख के जहां उनके फैन्स इमोशनल हो रहें है वहीं कई सेलेब्स भी सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” को देखकर इमोशनल हो गए है।
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, जेनेलिया डीसूजा और आरती सिंह समेत कई सिलेब्स ने सुशांत की फिल्म और उनकी एक्टिंग की तारीफ की है। वहीं साथ ही साथ इमोशनल नोट्स भी लिखे।
#SushanthSinghRajput on screen and I can’t help but whistle❤️#DilBechara pic.twitter.com/PrGGaBB7Oe
— Genelia Deshmukh (@geneliad) July 24, 2020
With a heavy heart…… pic.twitter.com/REozGNK9dc
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) July 24, 2020
https://twitter.com/shefalijariwala/status/1286743550156103681
https://twitter.com/realhimanshi/status/1286729113160437760
बता दें कि इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी नजर आऐंगी वहीं सैफ अली खान इस फिल्म में कैमियो रोल में है। वहीं इस फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की के बारे में है जो कैंसर से जूझ रहे हैं। फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट