CBSE 10th Result 2022: छात्र – छात्राएं 10वीं के रिजल्ट का जोरो – शोरो से इंतजार कर रहे है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के टर्म 2 परीक्षा के रिजल्ट को आज जारी नहीं किया जाएगा।
वैसे तो लंबे समय से सीबीएसई के छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट10 जुलाई को जारी किया जाएगा। जिससे यह कयास लगाए जा रहे है कि 10 वीं का रिजल्ट किसी भी क्षण घोषित हो सकता है। ऐसे में छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
CBSE 10th Result 2022: कैसे करे रिजल्ट चैक
- छात्रों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
- फिर होमपेज पर कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगइन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर और जन्मतिथि इत्यादि दर्ज करें।
- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित किया जाएगा।
- और आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
जानकारी के मुताबिक,इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 35 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था और इन में से 21 लाख छात्र कक्षा 10वीं के हैं। वहीं सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होंगी अभी इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।