CBI Raid: CBI ने कांग्रेस नेता के बेटे के ठिकानों पर की छापेमारी, बेटा बोला मैं तो गिनती भी भूल गया दर्ज होनी चाहिए… | Nation One
CBI Raid: जहां आजकल CBI की छापेमारी खत्म होने का नाम नही ले रही है। वहीं अब CBI पैर सीधा कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर जा पहुंचा है। बता दें कि CBI छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार ये छापेमारी एक हालिया जांच से संबंधित है। कार्ति के दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु के ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है।
CBI Raid: कार्ति चिदंबरम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया
जिसके दौरान कार्ति चिदंबरम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, यह कितनी बार हुआ है मैं तो गिनती भी भूल गया हूं। ये छापेमारी दर्ज होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े – Bollywood News: Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया पर की इस अंदाज में वापसी, फिल्म ‘Nikamma’ के मोशन पोस्टर में दिखा जलवा | Nation One
बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने कार्ति के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित विदेशी प्रेषण को लेकर एक नया मामला दर्ज किया है, जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सत्ता में थी और उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय मंत्री थे।
वहीं कार्ति पहले से ही आपराधिक मामलों में आरोपों का सामना कर रहे हैं जिनकी जांच ईडी कर रहा है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand : ‘फटी जींस’ वाले बयान पर गर्व महसूस करते हैं पूर्व सीएम TSR, कही ये बात | Nation One
लेकिन अब कार्ति और उनके पिता ने सभी आरोपों से इनकार किया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस समझौते एवं विदेशी निवेश सवंर्धन बोर्ड द्वारा आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये का विदेशी कोष प्राप्त करने की मंजूरी दिलाने से जुड़े कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।
यह विदेशी कोष उनके पिता पी चिदंबरम के गृह मंत्री रहते प्राप्त किया गया था। हालांकि जांच की जा रही है।