CBI Raid : रिश्वतखोरी मामले में 7 लोग गिरफ्तार, 26.60 लाख कैश बरामद, कई जगह छापेमारी | Nation One

CBI Raid : केंद्रीय जांच ब्यूरो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। CBI ने रिश्वतखोरी मामले एक कंपनी के मालिक समेत 7 लोगों को दबोचा है। एजेंसी ने छापेमारी में 26.60 लाख रुपये नगद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

CBI Raid : 26.60 लाख कैश सहित कई सबूत लगे हाथ

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 19.96 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी मामले में एक प्राइवेट कंपनी के मालिक, निजी व्यक्तियों, ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी के कार्यकारी सचिव (एक लोक सेवक) सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CBI पकड़े गए आरोपियों के कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, नागपुर, राजकोट समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कार्रवाई में सीबीआई को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और 26.60 लाख (लगभग) नगदी हाथ लगे हैं।

CBI Raid :  भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत छापेमारी कर रही CBI

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने देश में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बीते मंगलवार को यूपी गोरखपुर में रेलवे ऑफिस में तैनात चीफ प्रिंसिपल मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

CBI ने यहां रेलवे आफिस सहित उसके गोरखपुर और नोएडा स्थित आवास पर देर रात तक छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 50 स्थित आवास से CBI की टीम ने 50 लाख रुपये कैश भी बरामद किए थे।

Also Read : CBI Raid : मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, बोले केजरीवाल- CBI का स्वागत | Nation One