सावधान: एक बार फिर देहरादून समेत इन छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,अलर्ट जारी
देहरादून: देवभूमि में मॉनसून लगातार अपना कहर बरपा रही है, जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। इसी बीच मौसम केंद्र ने देहरादून और नैनीताल समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते अगले 12 घंटे लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। देहरादून और नैनीताल के अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी: ऐसे करें गणपति की स्थापना, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त…
वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में अगले 12 घंटों के दौरान बादल छाये रहने के आसार हैं। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 8 सितंबर तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। 3 से 5 सितंबर तक कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है।