कैट रिजल्ट 2019: कैट में उत्तराखंड के 18 युवा 99 परसेंटाइल से ऊपर || Nation One ||
देश की सबसे बड़ी प्रबंधन प्रवेश परीक्षा कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) के नतीजे शनिवार को जारी कर दिए गए। जिसमें प्रदेश के 18 छात्रों ने 99 से ऊपर परसेंटाइल हासिल की है।
परीक्षा में एक बार फिर दून के युवाओं ने कामयाबी का परचम फहराया है। खबर लिखे जाने तक शिशिर 99.98 और शिवम गुप्ता 99.94 परसेंटाइल के साथ सबसे ऊपर थे।
शनिवार को सुबह करीब 11 बजे कैट के नतीजे जारी हुए। कुछ देर वेबसाइट हैंग हुई, लेकिन इसके बाद परिणाम खुलकर सामने आ गए।
शाम होने तक आईआईएम से कॉल आनी भी शुरू हो गई। देहरादून के छात्र शिशिर ने 99.98 परसेंटाइल हासिल की है।
प्रदेश के शीर्ष 10 छात्र
छात्र का नाम – परसेंटाइल
शिशिर 99.98
शिवम गुप्ता 99.94
देवेश कांडपाल 99.93
अपूर्व वल्लभ 99.89
रोहित जोशी 99.84
सिद्धार्थ 99.71
अनंत अग्रवाल 99.66
अभिर मेहरोत्रा 99.65
अमरजीत 99.59
ओशिन सपरा 99.50