
सावधान! अगले 24 घंटे उत्तराखंड पर पड़ेगें भारी, इन जिलों में होगी बर्फबारी और बारिश
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से अब मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही इसी के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कोहरे का कहर जारी है। जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वही इसी के साथ ही मौसम विभाग ने पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की सी बारिश की आशंका जताई है। विभाग द्वारी दी गई इस चेतावनी के अनुसार सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारों धाम बर्फ से हुए लकदक
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 24 घंटे भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। विभाग पिछले दो दिनों से बर्फबारी की चेतावनी जारी कर रहा है। चेतावनी के बीच चमोली में शनिवार तड़के से बर्फबारी शुरू हो रही है। जिले के ऊंचाई वाले इलाके पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढक गए है।