पेड़ से टकराई कार, सात घायल

विकासनगर के थाना सहसपुर अंतर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर तिमली जंगल में घने कोहरे के कारण कार पेड़ से टकराने पर उत्तर प्रदेश के तीन बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश से दो परिवार किसी रिश्तेदार के यहां सहसपुर आ रहे थे। पुलिस ने सभी घायलों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को वैगनआर कार से पवन पुत्र कमल ¨सह निवासी ग्राम खेड़ी थाना दौराला मेरठ सहसपुर में किसी रिश्तेदार के यहां आ रहा था। कार में दिनेश पुत्र लक्खीचंद निवासी खाटुवा अमीनगर सराय जिला बागपत यूपी, मंजू पत्नी दिनेश निवासी खाटुवा, संजू पत्नी बबलू निवासी गदरहेड़ी सरसावा सहारनपुर यूपी, अंशिका पुत्री दिनेश निवासी खाटुवा, आशीष पुत्र बबलू निवासी सरसावा, वंशिका पुत्री बिजेंद्र निवासी सरसावा सवार थे।

घने कोहरे के चलते चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया

मंगलवार की देर शाम जैसे ही कार थाना सहसपुर क्षेत्र की दर्रारीट चेकपोस्ट व तिमली गांव के बीच जंगल में पहुंची तो घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई और सड़क पर कार फिसलने से चालक पवन कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई और कार में सवार सातों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर धर्मावाला चैकी इंचार्ज रंजीत खनेड़ा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर लेहमन अस्पताल भेजा। कार चालक पवन, दिनेश, आशीष को ज्यादा चोटें हैं। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया कोहरे व हल्की बूंदाबांदी के चलते चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *