हल्द्वानी में अनियंत्रित कैंटर चालक ने बरेली रोड पर स्कूटी सवार बुजुर्ग कारोबारी को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे रामपुर रोड स्थित ओलीविया कॉलोनी में रहने वाले 60 वर्षीय खैराती लाल की बरेली रोड पर गुरुद्वारे के पास प्लाइवुड की दुकान है।
ओवरटेक करने के दौरान हुई स्कूटी में टक्कर
मंडी चैकी के दारोगा कृपाल सिंह ने बताया कि खैराती लाल अपने स्कूल से दुकान से घर जा रहे थे। बरेली रोड पर पुरानी आइटीआइ के पास अनियंत्रित गति से दौड़ रहे कैंटर ने ओवरटेक करने के दौरान खैराती लाल की स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में खैराती लाल अनियंत्रित होकर गिरने के बाद कैंटर के पिछले टायर की चपेट में आ गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें 108 सेवा से एसटीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहगीरों के पहचानने पर हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। उपनिरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी है।