हल्द्वानी में मुखानी थाना पुलिस को शराब तस्करी के मामले में दूसरी बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हिम्मतपुर तल्ला में किराए के एक कमरे में 180 देशी शराब की पेटी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कैंटीन संचालक को पुलिस लंबे समय से रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश में लगी थी। मुखानी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत को सूचना मिली थी कि हिम्मतपुर मल्ला स्थित एक घर से शराब सप्लाई का धंधा संचालित हो रहा है। जिसके बाद लामाचैड़ चैकी प्रभारी संजय जोशी और अन्य पुलिसकर्मी दबिश को पहुंच गए।
लंबे समय से शराब तस्करी से जुड़ा था आरोपी
पुलिस ने मौके से देशी शराब की 180 पेटी के साथ कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी ललित आर्य उर्फ लक्की को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार ललित की तिकोनिया स्थित देशी शराब की कैंटीन है। लंबे समय से वो शराब तस्करी से जुड़ा था। एक माह पूर्व गैस गोदाम रोड स्थित कांप्लेक्स में छापामार देवलचैड़ बंदोबस्ती निवासी उसके पार्टनर हीराराम को 205 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद से पुलिस उसकी फिराक में लगी थी।
एसओ रावत ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जाएगी। टीम में सिपाही गगनदीप, प्रदीप पिलख्वाल और अमर गोस्वामी शामिल रहे।