कनाडा: चीन का विरोध, भरतीयों के साथ कई देशों के लोग शामिल | Nation One
जहां कोरोना वायरस का जिम्मेदार पूरी दुनिया चीन को बता रही है। वहीं चीन के खिलाफ पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं कनाडा के टोरंटो में सोमवार को भारतीय समुदाय के साथ मिलकर कई देशों के लोगों चीन के खिलाफ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है।
बता दें कि कनाडा के टोरंटो में चाइनीज़ कॉन्सुलेट के बाहर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान यहां पर टोरंटो के स्थानीय लोग, ईरान, तिब्बत और वियतनाम के लोग शामिल थे। वहीं इस प्रदर्शन में भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल हुए थे।
Canada: People from Toronto, members of Iranian diaspora, members of Tibetan and Vietnamese communities & members of Indian diaspora yesterday protested against Communist Party of China (the ruling political party in China), outside Chinese Consulate in Toronto. pic.twitter.com/qh9UXbSonm
— ANI (@ANI) July 20, 2020
जहां भारत के भी विभिन्न शहरों में भी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, अब ऐसा ही कुछ नजारा विभिन्न देशों में देखने को मिल रहा है। वहीं टोरंटो से पहले ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के कई शहरों में भारतीय समुदाय के लोग चीन का विरोध जता चुके हैं।
टोरंटो के प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में ईरान-चीन के बीच सौधा हुआ है, जिसका बहुत से लोग विरोध कर रहें है। यहीं कारण है कि ईरानी लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट