देहरादून
उत्तरकाशी की पुरोला तहसील के सुनाली गांव में बच्चे की तबीयत खराब होने की सूचना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को मदद करने के निर्देश दिए। पुरोला के एसडीएम ने तत्काल मौके पर जाकर रात साढ़े 11 बजे बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पुरोला की मीरा देवी ने फोन पर सीएम को सूचना दी कि उनके नवजात शिशु का स्वास्थ्य बेहद खराब है। इस पर सीएम रावत ने तत्काल जिलाधिकारी उत्तरकाशी को उनकी मदद करने के निर्देश दिए। एसडीएम पुरोला शैलेंद्र सिंह नेगी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रात्रि 11.30 बजे बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। नेगी ने बताया कि बच्चे का उपचार डाॅ.सुभाष कुमार ने किया और एक घंटे में ही बच्चे के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया। नेगी ने यह भी बताया कि मीरा पत्नी वीरेन्द्र कुमार ने देर रात उनकी समस्या को सुनकर मदद करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।