कैबिनेट मंत्री ने बनाया मास्क का मजाक, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल | Nation One

एक ओर जहां उत्तराखंड सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरुकता पर फोकस करने के साथ ही मेडिकल सुविधाओं को सुदृढ़ करने में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

दरअसल मंत्री जी जब अन्य मंत्रियों से चर्चा कर रहे थे उस वक़्त मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द ने मुँह पर मास्क पहनने के बजाय पैर में मास्क टांग लिया। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने मंत्री जी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वहीं जनता के साथ विपक्ष को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल तो हो ही रही है मगर विपक्ष भी जमकर इस फोटो के मजे ले रहा है। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कहा कि उत्तराखंड के मंत्री यतीश्वरानंद जी की गंभीरता देखिए, पैर को मास्क पहना रखा है मगर मुंह को एक भी नहीं।

उनके इस पोस्ट पर लोगों की लगातार टिप्पणी आ रही है और लोग भाजपा सरकार के साथ ही यतीश्वरानंद पर भी तीखे कटाक्ष कर रहे हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोग प्रश्न उठा रहे हैं कि जनता को मास्क पहनने की सलाह देने वाले मंत्री एवं पार्टियों के नेताओं ने मास्क क्यों नहीं पहना है। क्या मास्क पहनने की जिम्मेदारी केवल और केवल जनता की है।