मनहूसियत को दरकिनार कर सीएम धामी ने पूजा अर्चना कर सीएम आवास में किया गृहप्रवेश | Nation One
‘मनहूसियत’ को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सावन के पहले सोमवार को विधिवत पूजा-पाठ के बाद न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में ‘गृहप्रवेश’ किया।
बता दें कि एक दशक पहले बना मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास वहां रहने वाले मुख्यमंत्रियों के लिए ‘मनहूस’ माना जाता है क्योंकि वहां रहने वाला कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका। यहां रहने वाले विजय बहुगुणा से लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत तक कोई मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका और उसकी समय से पहले ही पद से विदाई हो गई।
इसी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास में नहीं गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को कोविड-19 सेंटर बनाने की बात कही थी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहे।
गृह प्रवेश करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”मैं हमेशा वर्तमान में जीने में विश्वास करता हूं। न तो मैंने कभी भूतकाल की चिंता की और न ही उसका कभी प्रायश्चित किया। और न ही भविष्य में क्या होगा, इसकी अभी से चिंता करूंगां।”
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के इतने संसाधन उसमें लगे हैं और राज्य के मुखिया या मुख्य सेवक के लिए वह बना है तो निश्चित रूप से उसे वहीं रहना चाहिए।