#BycottQatarAirways वाले ट्वीट पर Qatar Airways का जबरदस्त रिप्लाई, यूजर ने भी ऐसी प्रतिक्रिया | Nation One

qatar airways

Qatar Airways: आजकल वायरल न्यूज के मामलें मे ट्विटर सबसे आगे है। लोग वायरल करने के लिए नए हैशटैग का भी इस्तमाल करते है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर कतर एयरवेज़ के बॉयकॉट की मांग चल रही है। साथ ही एक हैशटैग भी जोरो – शोरो से चल रहा है जिसमें Boycott की स्पेलिंग गलत थी।

इसे भी पढे़ – Bollywood News: कोरोना की चपेट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, अब Shahrukh Khan भी हुए संक्रमित | Nation One

वहीं इसी बीच गलत स्पेलिंग वाला बॉयकॉट लिखकर बहिष्कार की मांग करने वाले एक ट्विटर यूजर को असली कतर एयरवेज़ वालों ने जवाब दिया है।

Qatar Airways ने नई कामयाबी को किया सेलिब्रेट

जानकारी के लिए बता दें कि 4 जून को क़तर एयरवेज़ ने ट्वीट करके बताया था कि अमेरिकी एयरलाइन्स ने हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक शुरू की गई फ्लाइट को सेलिब्रेट किया है।

https://twitter.com/HinduGuy9/status/1533688700089303040?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1533688700089303040%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fpost%2Fqatar-airways-says-thank-you-on-the-tweet-demanding-its-boycott-amid-nupur-sharma-row

बताया जा रहा है कि ये एयरपोर्ट दुनिया का बेस्ट एयरपोर्ट है। जिसके बाद इस ट्वीट पर Hindu Guy नाम के एक ट्विटर यूजर ने बीती 6 जून को रिप्लाई में लिखा-‘सभी हिंदुओ क़तर एयरवेज़ को बॉयकॉट करो.’

Qatar Airways ने जवाब देते हुए लिखा कुछ ऐसा

वहीं अभी इस गलत स्पेलिंग वाले बॉयकॉट की अपील वाले ट्वीट को 5 मिनट नहीं बीते, क़तर एयरवेज़ का जवाब आ गया।

जवाब वाले ट्वीट में कहा गया – ‘हैलो, हमसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद। कृपया qatarairways.com/help पर जाएं और अपनी फ्लाइट को रिशेड्यूल करने के लिए ‘Change Flights’ पर क्लिक करें।या सहयोग के लिए स्थानीय क़तर एयरवेज़ के कॉन्टैक्ट सेंटर पर कॉल करें।’

बता दें कि क़तर एयरवेज़ के रिप्लाई पर कई लोगों की प्रतिक्रिया भी आई।

मुहम्मद नाम के एक यूजर ने क़तर एयरवेज़ का जवाब शानदार बताया, वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि आपने एक जोकर को जवाब दिया है।

जानकारी के अनुसार सारी बात क़तर एयरवेज़ के असली ट्विटर अकाउंट से हुई।

लेकिन आपको बता दें इससे पहले एक भारतीय ट्विटर यूजर वासुदेव ने #BycottQatarAirways के साथ एक वीडियो शेयर किया था और क़तर एयरवेज के बहिष्कार की मांग की थी।

इसे भी पढ़े – Delhi Viral News: स्कूल का काम ना करने पर मां ने दी मासूम को रोंगटे खड़े करने वाली सजा, देखें वायरल वीडियो | Nation One

वहीं एक अन्य यूजर ने रीट्वीट करते हुए कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया था। जिसे ट्वीटर यूजर्स ने हास्यास्पद तरीके से एडिट करके बहिष्कार की मांग से जोड़ दिया गया था।