व्यापारी को घर से बुलाकर चोरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, तमंचा लहराकर हुए फरार
कानपुर में लूट और आपराधिक घटनाये थमने का नाम नही ले रही है। पहले तो चलते फिरते लोगो से लुटेरे लूट कर रहे थे। मगर अब उन्होंने अपनी लूट का तरीका ही बदल दिया है। ताजा मामला है नौबस्ता थाना क्षेत्र के पशुपति नगर का। जहाँ रहने वाले गल्ला व्यापारी मनोज दुबे को लुटेरो ने अपना शिकार बना दिया।
आप को बताते चले कि मंगलवार की शाम मनोज अपने घर मे अपने कुछ साथी व्यापारियों के साथ अपने घर मे बैठक कर रहे थे। बैठक खत्म होने के बाद सभी साथी अपने अपने काम पर निकल गए। मनोज के मुताबिक तभी उनके घर पर बाइक सवार दो युवक आये और उनसे एक व्यापारी के एक्सीडेंट हो जाने की बात कही। खबर सुनते ही मनोज आनन-फानन में अपने घर से निकल कर अपने साथी को देखने जाने लगे तभी बाइक सवार लुटेरो ने मनोज के गले मे झपट्टा मार कर उनकी सोने की चेन तोड़ कर भाग निकले।
मनोज ने बताया कि लूट करने वाले लुटेरे प्लेटिना मोटरसाइकिल से थे। जब उन्होंने लुटेरो का पीछा किया तो बदमाशो ने उनपर तमंचा तान दिया और फरार हो गए। उनके गले मे 42 ग्राम की सोने की चेन थी। जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामले की जाँच में जुट गई है।