जहाज से गंगा पार करेंगे बस और ट्रक
नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने गंगा नदी के पांच स्थानों पर दोनों ओर विशालकाय स्टीमर सेवा शुरू करने जा रही है। ट्रक और बसों को स्टीमर पर चढ़ाकर नदी के उस पार ले जाया जाएगा ।जिसके कारण ट्रकों और बसों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक समाचार पत्र को दिए गए साक्षात्कार में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा गंगा नदी पर जल परिवहन की योजना के तहत 6 स्थानों से फेरी सेवा शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है। बक्सर ,गाजीपुर, हाजीपुर ,मनिहारी ,भागलपुर ,पटना ,कोलकाता ,पाकुड़ ,हल्दिया तथा मुंगेर में टर्मिनल बनाने की योजना की उन्होंने जानकारी दी।