उत्तराखंडः रुद्रप्रयाग में ट्रक में आग लगी, धमाके के साथ फटे 288 सिलेंडर
देहरादून
ऋषिकेश-बदरीनाथ चारधाम यात्रा मार्ग पर शुक्रवार सुबह रुद्रप्रयाग से कुछ किलोमीटर पहले इंडियल आयल के सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। एक के बाद एक सिलेंडर फटते हुए आग के गोले के साथ उड़ते रहे। इस हादसे में 288 सिलेंडर खाक हो गए। पुलिस और दमकल टीमों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद यात्रा मार्ग चालू हो सका। चालक और परिचालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में चालक घायल हो गया।
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पंजाब से इंडियन आयल का ट्रक रुद्रप्रयाग में घरेलू एवं कमर्शियल सिलेंडर लेकर चला था। ट्रक को रुद्रप्रयाग पहुंचना था। खांकरा सिरोबगड़ के बीच ट्रक के इंजन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। ऊंची लपटे सिलेंडरों तक पहुंचने से एक-एक करके सभी सिलेंडरों ने आग पकड़ ली। ट्रक चालक पंजाब निवासी गुरुचरण सिंह व क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई।