प्रधान पद के प्रत्याशी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
उत्तर प्रदेश में चल रहे तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अमेठी जनपद में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जिसके लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशी दमखम के साथ मैदान में डटे हुए हैं और तेजी से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस चुनाव प्रचार में हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ऐसा ही एक मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के परसावाँ गांव में देर शाम देखने को मिला, जहां पर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी के घर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोली चलाने का मामला अमेठी कोतवाली में आया।
पीड़ित ने इसकी लिखित रूप में तहरीर अमेठी कोतवाली में दिया जिस पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस गोलीकांड का अमेठी कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी गई।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि एक व्यक्ति जो पूरी तरह अपने मुंह को ढका हुआ था वह आया और उसी ने गोली चलाई जिसके चलते गोली घर के खिड़की पर लगी और खिड़की में लगा शीशे में छेद हो गया। हालांकि शीशे के उस पार बैठी बूढ़ी दादी बाल-बाल बच गई।
इसके तत्काल बाद दूसरी गोली हवा में चलाई गई जिसके चलते घर के तमाम लोग सहम गए। वहीं पर यह घटनाक्रम अमेठी कोतवाली पुलिस के गले के नीचे नहीं उतर रहा है क्योंकि मौके से खोखा कारतूस भी नहीं बरामद हुआ है इसलिए मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट