मंगलवार देर शाम कानपुर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और उत्तर प्रदेश पुलिस ने छापेमारी कर एक बंद घर से करीब 96 करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद किए। ये घर यहां के एक नामी बिल्डर का है। नोट दो से तीन कमरों में बिस्तर की तरह रखे गए थे। अब तक 16 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस मामले के तार हैदराबाद, केरल, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने एनआईए के इनपुट्स पर की कार्रवाई
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बुधवार को बताया, एक क्रिमिनल की जानकारी और एनआईए से इनपुट मिला था कि कुछ लोग पुराने नोट बदलने के लिए कानपुर के होटल में ठहरे हैं। इसके बाद लोकल पुलिस ने मंगलवार को होटल में रेड डाली। रेड के दौरान कुछ लोगों को अरेस्ट किया गया। इन लोगों की जानकारी पर ये पैसा बरामद किया गया।
96 करोड़ रुपए के नोट बरामद किए गए। ऐसा कहा जा रहा है कि ये नोट 5,00 और 1,000 रुपए के हैं। ज्यादातर नोट 1000 रुपए के हैं। कानपुर के एक बिल्डर आनंद खत्री के घर से यह पैसा बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 96 करोड़ खत्री के घर पर दो से तीन कमरे में रखा मिला।
buy facebook ads accounts buy aged fb account