बसपा की अध्यक्ष ने पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ VC का किया स्वागत | Nation One
जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर देखने को मिला रहा था। वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गरीबों, मेहनतकश लोगों और मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके निशुल्क में लगवाए जाने की अपील दोहराई है।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही और स्वागतयोग्य है। साथ ही कहा कि टीकाकरण अभियान को केन्द्र और राज्य सरकारें तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर होगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क टीकाकरण की अपील दोहराते हुए ट्वीट में कहा, ‘कोरोना प्रकोप के कारण देश की आम जनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों तथा मध्यमवर्गीय परिवारों को मुफ्त में कोरोना टीके की व्यवस्था करने की पुनः बीएसपी की अपील।’
रिपोर्ट : अजय वीर सिंह, स्थानीय संपादक