बीएसपी प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने जनसभा को किया संबोधित, जनता से मांगे वोट
हरिद्वार: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने वाली है। ऐसे में अब सभी कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार करने के लिए चुनावी अखाड़े में पूरी तरह से कूद गए हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार लोकसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी अतंरिक्ष सैनी भी जीत का परचंम लहराने के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से डट गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनाव से पहले बीजेपी कोे बड़ा झटका, अब इस महिला नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
जिसके लिए वह अब जगह-जगह जाकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील कर रहेें हैं। चुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए अतंरिक्ष सैनी आज नसीरपुर कला गांव में पहुंचे। जहां उन्होने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वहां पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से वोट की अपील की।