BSF के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर से जब्त की लावारिस पड़ी पाकिस्तानी नाव | Nation One
सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक लावारिस पड़ी पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है। जवानों ने जहां से नाव जब्त की है, वह इलाका संवेदनशील इलाका माना जाता है। क्योंकि यह पड़ोसी देश पाकिस्तान की सीमा के निटक है। पाकिस्तान के द्वारा कई ड्रोन अवैध रूप से यहां भेजे जा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात 36 बटालियन के एक जवान को गश्ती के समय डीटी मॉल बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में लकड़ी की नाव दिखी। अधिकारी ने आगे बताया कि डीटी मॉल बॉर्डर आउटपोस्ट इलाका सर्दियों में कोहरे की घनी चादर से ढका रहता है।
नाव के जब्त करने के बाद हमने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। इसी के साथ-साथ स्थानीय गांवों को भी अलर्ट कर किया। हमने स्थानीय लोगों से कहा है कि यदि आपको किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल इसके सूचना बीएसएफ दें।
उन्होंने बताया कि इस तरह की नावों का इस्तेमाल ज्यादातर मादक पदार्थों और हथियारों की बॉर्डर पार से तस्करी करने के लिए किया जाता है। ज्ञात हो कि हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी फिरोजपुर इलाके में ही एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा था।
केंद्र सरकार की तरफ से इसे पीएम की सुरक्षा में भारी चूक करारा दिया गया था। इस मामले के संबंध में पंजाब सरकार से जवाब भी तलब किया गया था। पीएम मोदी के सुरक्षा चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इस मामले की अलगी सुनवाई सोमवार को होगी।