देहरादून के होटल में 3 दिन ठहरे ब्रिटिश नागरिक का भी कोरोना पॉजिटिव, पूरा होटल हुआ सील | Nation One
देहरादून के रीजेंटा होटल में 3 दिन ठहरे ब्रिटिश नागरिकों का कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसके बाद प्रशासन ने पूरा रीजेंटा होटल सील करा दिया है।
सीएमओ देहरादून के अनुसार यह ब्रिटिश नागरिक 12 मार्च को होटल में पहुंचा था और 3 दिन होटल में रहने के बाद वह 15 मार्च को नोएडा चला गया था। नोएडा में उसने कोरोना के लक्षण सामने आने पर जांच कराई तो पता चला कि उसे संक्रमण है।
देहरादून में यह व्यक्ति 10 लोगों के संपर्क में आया था। सभी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है।
यह ब्रिटिश नागरिक और किन लोगों के संपर्क में आया तथा कहां-कहां घूमा इसकी भी सघन जांच पड़ताल की जा रहीं है।
होटल तथा होटल के बाहर संपर्क की स्थिति साफ ना होने पर संक्रमण के समाज में फैलने की आशंका है, इसलिए जांच पड़ताल में लगी टीम से उम्मीद है कि वह बेहद जल्दी उन सभी लोगों लोगों को चिन्हित कर ले और एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन कर लेगी।