रुद्रपुर में बाइक और ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 3 की मौके पर मौत

रुद्रपुर में बाइक और ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 3 की मौके पर मौत

रुद्रपुर: उत्तराखंड के किच्छआ में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब लकड़ियों से भरी ट्रॉली एक बाइक से टकराई। जिससे दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरे बाइक सवार ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही ट्रॉली चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: चमोली में प्रसव पीड़ा पर गर्भवती को बस से उतरा, सड़क पर बच्चें को जन्म देने से नवजात की मौत..

बता दें कि बाइक सवार तीन युवक दरऊ जा रहे थे। इसी दौरान आजद नगर के पास सामने से आ रही ट्रॉली से भिड़ गई। बाइक सवारों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और खून से लथपथ तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक को हायर सेंटर रेफर किया। जिसके बाद सुबह तीसरे की भी मौत हो गई। वही पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।