
अपनी जान को दांव पर रख पार कर रहे पुल
दिल्ली के जहांगीर पुरी के पास बाहरी रिंग रोड़ को स्थानीय लोग अपनी जान पर खेल कर पार कर रहे हैं। फुट ब्रिज, बस स्टैंड से काफी दूर बने होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस कारण उनको बाहरी रिंग रोड़ को अपनी जान पर खेल कर पार करना पड़ता है. उनका कहना है कि हमें ये मजबूरी में करना पड़ रहा है और इस कारण यहां हादसे भी होते रहते हैं।
आपको बता दें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सब यहीं से सड़क पार करते हैं. जिस कारण उनकी जान का खतरा भी बना हुआ है। प्रशासन इस पर सख्त दिखता नजर नहीं आ रहा है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी से राजीव तिवारी की रिपोर्ट