थम रहीं सांसें, सिस्टम है नाकाम, ऑक्सीजन की कमी से कोहराम | Nation One
सांसों पर संकट मंडरा रहा है और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मची है, देश भर में ऑक्सीजन की कमी के चलते ना जाने कितनी ही सांसे टूट गई और कितने ही अपनों को छोड गये, ऐसे में जीवनदायिनी ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए उत्तराखंड की कुछ बडी कंपनियां सामने आयी है जिन्होने उत्तराखण्ड के साथ ही देश के अन्य राज्यों को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया है, जिससे जल्द ही इस संकट के दौर से सांसों की डोर को बांधे रखा जा सकता है।
कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लगातार ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, और अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं हो रहे है, यही नहीं सांसों की डोर को थामने के लिए जिस ऑक्सीजन का प्रयोग किया जाता है वो भी मुश्किल ही उपलब्ध हो रही है।
ऐसे में पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उत्तराखंड की कुछ कंपनियां जीवनदायिनी बनकर सामने आयी है, जिसमे हरिद्वार देहरादून के साथ ही काशीपुर की आईजीएल कंपनी ने दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन देना शुरु भी कर दिया है।