ब्रेकिंग : इस बार न्यू ईयर पर डांस नहीं कर पाएंगे लोग, डीजे बजाने पर भी लगा रोक | Nation One
नैनीताल : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां एक तरफ सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। वहीं अब 31 दिसंबर को डीजे बजाने पर भी नैनीताल में रोक लगा दी गई है। हालांकि पर्यटन गतिविधियों पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।
बता दें कि बार रेस्टोरेंट में लोग नए साल पर जाम छलकाते हुए और डीजे पर जश्न मनाते नजर आते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से और राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के चलते ऐसा नहीं होगा। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग और पर्यटक मायूस हैं।