Breaking News: देहरादून से एसएसपी व डीएम का तबादला, जानिए किन को मिली कमान | Nation One

breaking news

Breaking News: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐक्शन लेते हुए एसएसपी व डीएम का तबादला किया है।

बता दें कि देहरादून की नई डीएम की कमान सोनिका बनी है ।

साथ ही नए एसएसपी की कमान दिलीप सिंह कुंवर के हाथों मे है।

जानकारी के मुताबिक, देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका ने ली है।

हालांकि उन्हें जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

Also Read: Bundelkhand Expressway: अखिलेश यादव ने शेयर की बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की तस्वीर | Nation One

वहीं दूसरी ओर दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है।

 साथ ही देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को अभी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। 

Breaking News: यहां के रह चुके है कप्तान

बता दें कि दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। और डीएम सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चकुी हैं।

सीएम धामी का एक्टिव मोड में आना अधिकारियों को भारी पड़ रहा है।

खबरें थी कि धामी का एक्टिव मोड में आना अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन सकता है और अब ये साबित भी हो रहा है।

सीएम धामी राज्य में लगातार निर्माण कार्यों और प्रगति कार्यों को तवज्जों देते आ रहे हैं।

ऐसे में अचानक से राजाधानी के डीएम और एसएसपी का तबादला अपने आप में एक हैरान कर देने वाली बात साबित हो रही है।

सीएम धामी ने ये फैसाल राज्य के हित में लिया है या फिर कोई और वजह है। कई सवाल सीएम धामी के इस तत्काल फैसलें को लेकर उठाए जा रहे हैं।