ब्राजील नें बड़ी कोरोना संक्रमितों की सूची, मरने वालो की संख्या 94 हजार के पार | Nation One
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है। जहां कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या कई लाख पार कर चुकी है। वहीं ब्राजील से एक चोकाने वाली खबर सामने आ रही है।
बता दें कि ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 541 मौतें सामने आने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 94,702 हो गई है। वहीं वर्ल्डोमीटर के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,988 नए मामले सामने आए हैं। इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,51,665 हो गई है।
दूसरी तरफ कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से ब्राजील में 18 लाख लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं जिस रफ्तार से ब्राजील मे मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है इस कारण लोगो को यह लग रहा है कि ब्राजील में भी अमेरिका जैसी स्थिति होने वाली है।
वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1,84,33,961 हो गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक आपात काल घोषित किए जाने के 6 महीने के बाद इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार तक 6 लाख 87 हजार से भी ज्यादा हो गई है। संक्रमण के मामलों में तेजी बदस्तूर जारी है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट