‘आसमान’ में जन्मा बच्चा, इंडिगो देगा लाइफटाइम फ्री प्लेन टिकट्स | Nation One
नई दिल्ली: हवाई यात्रा को सफर करने का सबसे आसान साधन माना जाता है. इससे न केवल आप बहुत आसानी और शीघ्रता से अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं बल्कि, इसका लाभ भी मिलता है. इसी तरह का लाभ एक दंपती के नवजात को भी मिला है. दिल्ली से बेंगलुर जा रही इंडिगो फ्लाइट में उड़ान के दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो इंडिगो ने बच्चे को लाइफ टाइम के लिए फ्री प्लेन टिकट्स को घोषणा कर दी.
जी हां, ये बच्ची अब अपनी पूरी जिंदगी में मुफ्त फ्लाइट्स का मजा उठाएगी. दरअसल, इस बच्ची का जन्म उड़ान के बीच हुआ है. इसके बाद इंडिगो ने बच्चे की जिंदगीभर के फ्री फ्लाइट टिकट की घोषणा कर दी है. इंडिगो ने बयान जारी करते हुए बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और फ्लाइट शाम 7:40 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.
बयान में कहा गया कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए चलने वाली फ्लाइट 6E 122 में एक प्रीमैच्योर बच्चे का जन्म हुआ. वहीं, डिलीवरी की प्रक्रिया के दौरान फ्लाइट का संचालन सामान्य था. यह विमान बेंगलुरु पहुंचा, तो एयरपोर्ट पर बच्चे का शानदार स्वागत किया गया. बयान के अनुसार, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फ्लाइट में सफर के दौरान किसी बच्चे का जन्म हुआ है. लेकिन, ऐसा होना बिल्कुल दुर्लभ है. इससे पहले 2017 में एक महिला ने जेट एयरवेज की फ्लाइट में बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद जेट एयरवेज ने उस बच्चे के लिए लाइफ टाइम फ्री टिकट का ऐलान किया था, वह फ्लाइट सऊदी अरब से भारत के बीच चलती थी. उस वक्त जेट एयरवेज की फ्लाइट ने सऊदी अरब से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी लेकिन, फ्लाइट में बच्चे के जन्म के बाद जहाज को मुंबई ले जाया गया. वहां महिला और बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
2009 में भी एयर एशिया की फ्लाइट में कुछ ऐसा ही हुआ था. मलेशिया की एक महिला दुबई से मनिला जाने के लिए फ्लाइट में बैठी थी. फ्लाइट में ही उसने बच्ची को जन्म दिया था. फिलिपिनो एयरलाइन ने उस बच्ची को 10 लाख एयरमाइल्स गिफ्ट किया था.