Bollywood : उर्फी जावेद ने भी पहनी भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस, लोगों का फूटा गुस्सा | Nation One
Bollywood : अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
दरअसल उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अपने अतरंगी कपड़ों के कारण वे ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी ने ऐसी ड्रेस पहनी है, जिसे देख लोग भड़क उठे हैं।
इस बार उर्फी भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है। ये देख अब लोग कह रहे हैं कि उर्फी को बस ऐसा नहीं करना था क्योंकि ये रंग उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं उर्फी ने अपने इस वीडियो में पठान फिल्म का ‘बेशर्म रंग’ गाना ही लगाया है।
Bollywood : लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
जैसे ही उर्फी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने उर्फी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘उर्फी जी आपको भगवा रंग नहीं पहनना था। अब आप गए काम से…आपका भी बॉयकॉट होगा अब।’
वहीं एक अन्य ने लिखा ‘ये सिर्फ कंट्रोवर्सी के लिए भगवा रंग पहन रही है। इसे लोगों की अटेंशन चाहिए।’ वहीं दूसरी तरफ कई लोग उर्फी का सपोर्ट भी कर रहे हैं।
उर्फी का बचाव करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘उर्फी दीदी आप टेंशन न लो, लोगों का काम है बोलना और वो बोल रहे हैं। आप इन लोगों की बातें दिल पर मत लेना। इन लोगों की दुनिया ही ट्रोलिंग के आस-पास घूमती है।’
Bollywood : उर्फी की भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस
बता दें कि कुछ समय पहले ही शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान का एक गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था। जिसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी। उस गाने की रिलीज होने के बाद दीपिका की भगवा रंग की बिकिनी पर काफी विवाद हुआ।
इसे लेकर लोगों ने पठान को बैन करने की मांग भी की। अब दीपिका के बाद उर्फी ने भी भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहन ली है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि उर्फी इन सबसे किस तरह से निपटती हैं।
Also Read : Bollywood : ‘दबंग’ के बाद खराब हुए थे मलाइका-अरबाज के रिश्ते, होती थी हर बात पर बहस | Nation One